Tuesday, October 13, 2015


छि

-------------------------------------------------------------------------------

छिछोरा (हि.वि.)-क्षुद्र, ओछा, नीच प्रकृति का।
छिड़कना (हि.क्रि.सक.)-पानी आदि के छीटे डालना; न्योछावर करना।
छिनाल (हि.स्त्री.)-व्यभिचारिणी, कुलटा।
छिपकली (हि.स्त्री.)-दीवारों पर रेंगनेवाला एक जन्तु, बिस्तुइया, गृहगोधिका; कानों में पहनने का एक गहना।
छिपना (हि.क्रि.अक.)-ओट में होना, दिखाई न देना, लुप्त होना।
छिपाछिपी (हि.क्रि.वि.)-चुपचाप, गुपचुप, गुप्त रीति से।
छिपाना (हि.क्रि.सक.)-आँख से ओझल करना; प्रकट न करना, गुप्त रखना।
छिपारुस्तम (हि.पु.)-वह व्यक्ति जो गुणों से पूर्ण हो मगर विख्यात न हो; वह व्यक्ति जो शक्ल-सूरत से भोला-भाला लगे मगर अन्दर ही अन्दर साजिश रचाता हो, गुप्त गुण्डा।
छिपाव (हि.पु.)-भेद को छिपाने का भाव।
छिलका (हि.पु.)-फल आदि का आवरण, ऊपरी परत।
छिलन (हि.स्त्री.)-छिलने की क्रिया या भाव; शरीर के ऊपरी आवरण अथवा चमड़ी का छिल जाना, खराँच।
छिलाव (हि.स्त्री.)-छिलावट, छीलने की क्रिया या भाव; छिलाई।

No comments:

Post a Comment