Tuesday, October 13, 2015

छा

-------------------------------------------------------------------------------

छाँट (हि.स्त्री.)-छाँटने की क्रिया या ढंग; छाँटकर अथवा चुनकर अगल की हुई वस्तु; वमन, कै, उलटी, पलटी।
छाँटना (हि.क्रि.सक.)-काटकर अलग करना; काटना या कतरना; कूट या फटककर अनाज में से कन या भूसी अलग करना; चुनना; सा$फ करना; दूर या अलग करना; अनावश्यक रूप से अपनी योग्यता दिखाना, जानकारी या ज्ञान बघारना।
छाँह (हि.स्त्री.)-वह स्थान जहाँ धूप या प्रकाश का अभाव हो; ऊपर से छाया हुआ स्थान; रक्षा का स्थान, शरण; परछाँई; प्रतिबिम्ब; भूत-प्रेत का प्रभाव।
छाता (हि.पु.)-धूप या वर्षा से बचने का एक उपकरण, जो कपड़े से तैयार किया जाता है, बड़ी छतरी।
छाती (हि.स्त्री.)-कलेजे के ऊपर की ठठरियों का पल्ला, वक्षस्थल, सीना; कलेजा, हृदय; मन, जी; स्तन, कुच; हिम्मत, साहस।
छानना (हि.क्रि.सक.)-चूर्ण या तरल पदार्थ को किसी छलनी या महीन कपड़े आदि के पार निकालना; मिली हुई वस्तु को अलग करना; जाँचना, परखना, ढूँढऩा, अनुसंधान करना; भेदकर पार निकलना; नशा करना।
छानबीन (हि.स्त्री.)-पूर्ण अनुसंधान अथवा अन्वेशन, गहरी खोज; पूर्ण विवेचना, पूर्ण विचार।
छाप (हि.स्त्री.)-चिह्नï, निशान; किसी उभरे या खुदे हुए ठप्पे का निशान; मुह्र का चिह्नï, मुद्रा; वैष्णवों के अंगों पर गर्म धातु से अंकित चिह्नï (शंख, चक्र आदि); ठप्पेदार अँगूठी; कवि का उपनाम, तख़्ाल्लुस।
छापा (हि.पु.)-ऐसा साँचा जिस पर स्याही या रंग पोतकर उस पर खुदे चिह्नï अथवा आकार किसी वस्तु पर छापते या उतारते हैं, ठप्पा; मुह्र, मुद्रा; ठप्पे या मुह्र से अंकित चिह्नï या अक्षर; मंगल अवसरों पर दीवार या कपड़े पर हल्दी आदि से अंकित पंजे का चिह्नï; बेख़्ाबर लोगों पर होनेवाला आक्रमण; किसी वस्तु की ठीक-ठीक नकल, प्रतिकृति।
छापामार (हि.पु.)-अचानक आक्रमण करनेवाला, सहसा छापा मारनेवाला (विशेषत: सैनिक या हवाई जहाज़)।
छाया (संस.स्त्री.)-प्रकाश या धूप का अभाव, छाँह; प्रतिकृति, अनुहार; अनुकरण, नकल; कान्ति, दीप्ति; अंधकार; उत्कोच, घूस, रिश्वत; पंक्ति; आर्याछन्द का एक भेद जिसमें 17 गुरु और 23 लघु होते हैं; एक रागिनी।
छार (हि.पु.)-वनस्पतियों को जलाकर निकाला हुआ नमक, क्षार; नमक, खारी नमक; खारा पदार्थ; भस्म, राख; धूल, गर्द।
छाल (हि.स्त्री.)-पेड़ों के धड़, शाखा आदि के ऊपर का आवरण, वृक्ष की त्वचा; एक प्रकार की मिठाई; वह चीनी जो ख़्ाूब सा$फ न की गई हो।

No comments:

Post a Comment