छो
-----------------------------------------------------------------------------
छोटा (हि.वि.)-विस्तार या डील-डौल में कम, लम्बाई में कम, अवस्था या आयु में कम, प्रतिष्ठा आदि में कम, तुच्छ, हीन, ओछा।छोडऩा (हि.क्रि.सक.)-बंधन-मुक्त करना, पकड़ से अलग करना; अपना अधिकार , प्रभुत्व या स्वामित्व हटा लेना; परित्याग करना, किसी चीज़ का ग्रहण न करना; किसी अ़ादत या टेब का त्याग करना; अपराध क्षमा करना; किसी स्थल से हटना या प्रस्थान करना; पीछा करने के निमित्त किसी को लगाना; किसी को पीछे रखकर आप आगे बढ़ जाना; पद, कार्य अथवा कत्र्तव्य से अलग होना; रोग या व्याधि का किसी शरीर से हट जाना; बचाकर रखना, शेष रखना; अभियोग आदि से मुक्त करना; किसी अंग पर ध्यान न जाने या उसके रह जाने की अवस्था, चूक; वह अनुमति जो किसी को निज का कोई कार्य करने अथवा न करने के लिए मिले; किसी प्राप्य धन का पूरा अथवा कुछ अंश छोड़ दिया जाना, बा$की या पूरा रुपया वसूल न करना; किसी बात या कार्य की स्वतंत्रता; गाली-गलौज या गन्दी दिल्लगी; तलाक; मल्लख्ंाभ की एक कसरत।
छोर (हि.स्त्री.)-चौड़ाई का अंतिम भाग, सिरा; विस्तार की सीमा हद; कोर, कोना, नोक; तट, किनारा।
छोरा (हि.पु.)-लड़का, बालक।
छोह (हि.पु.)-ममता, स्नेह, प्रेम; दया, कृपा, अनुग्रह; $गुस्सा, क्रोध, कोप।
No comments:
Post a Comment