Wednesday, October 14, 2015

दू

----------------------------------------------------------------------------

दूँ ($फा.वि.)- 'दूनÓ का लघुरूप, नीच, पामर, अधम, कमीना।
दूँनवाज़ ($फा.वि.)- नीच लोगों को पास बैठानेवाला, कमीनों की पीठ ठोंकनेवाला, गुण्डों को मुँह लगानेवाला।
दूँपरस्त ($फा.वि.)- गुण्डों को सुरक्षा देनेवाला, नीच-कमीनों को बढ़ावा देनेवाला।
दूँपर्वर ($फा.वि.)- दे.- 'दूँपरस्तÓ।
दूँहिम्मत ($फा.वि.)- हतोत्साह, पस्त हिम्मत, हत साहस।
दूँहिम्मती ($फा.स्त्री.)- पस्त हिममती।
दूक ($फा.पु.)- चरख़े का तकला।
दूकदान ($फा.पु.)- चरख़ा, सूत कातने का यंत्र।
दूकान ($फा.पु.)- दुकान, सौदा बेचने की जगह, पण्यशाला।
दूद: (अ.पु.)- कीट, कीड़ा।
दूद (अ.पु.)- धूम, धुआँ, दुख़्ाान।
दूदआहंग ($फा.पु.)- दूदकश, धुआँ निकलने का सूराख, धुआँ निकालने की चिमनी।
दूदकश ($फा.पु.)- दे.- 'दूदआहंगÓ।
दूदमान ($फा.पु.)- वंश, कुल, खानदान।
दूदी ($फा.वि.)- भाप या स्टीम से चलनेवाला।
दूदी (अ.वि.)- नाड़ी का एक प्रकार, जिसमें वह बहुत कमज़ोर हो जाती है और मरने के निकट चलती है।
दूदुलहरीर (अ.पु.)- रेशम का कीड़ा।
दूदे आह ($फा.पु.)- आह का धुआँ, आह की आग का धुआँ।
दूदे चरा$ग ($फा.पु.)- दीपक का धुआँ, चिरा$ग का धुआँ।
दूदे जिगर ($फा.पु.)- जिगर की आग का धुआँ, आह।
दून ($फा.वि.)- दे.- 'दूँÓ।
दूनाँ ($फा.पु.)- 'दूनÓ का बहु., नीच लोग, अधम लोग, पामर, कमीने, गुण्डे।
दूबदू ($फा.अव्य.)- आमने-सामने, रूबरू, मुहाँमुँह।
दूर ($फा.वि.)- $फासिले पर, अन्तर पर; अलग, पृथक्, जुदा; हट! अलग! असम्भव, नामुमकिन। 'दूर था मंजि़ल से जितना नक़्शे-पा अच्छा लगा, मुझको जाने किसलिए वो $फासिला अच्छा लगाÓ- माँझी
दूरअंदेश ($फा.वि.)- दूरदर्शी, दूर की सोचनेवाला, आगमसोची, तह तक जानेवाला, परिणामदर्शी।
दूरअंदेशी ($फा.स्त्री.)- दूरदर्शिता, परिणामदर्शिता।
दूरअज़कार ($फा.वि.)- प्रतिद्वंद्वी, र$कीब, विरोधी।
दूरअज़हाल (अ.$फा.अव्य.)- अब से दूर। नोट- अच्छी दशा में आने के बाद जब बुरी दशा का वर्णन करते हैं तब यह वाक्य बोलते हैं।
दूर उफ़्ताद: ($फा.पु.)- जो कुछ दूरी पर स्थित हो।
दूरतर ($फा.वि.)- का$फी दूर, बहुत दूर।
दूरतरक ($फा.वि.)- अत्यधिक दूर, अहुत ही दूर, बहुत अधिक दूर, दूरतम।
दूरदबक ($फा.पु.)- डाँट-डपट, धिक्कार।
दूरदस्त ($फा.वि.)- काले कोसों अर्थात् बहुत-ही दूर।
दूरबाश ($फा.अव्य.)- दूर हटो, अलग रहो; दो शाखोंवाला एक प्रकार का भाला जो राजा-महाराजाओं की सवारी के आगे-आगे चलता था और जिसे देखकर जनता रास्ते से हट जाती थीे; एक प्रकार का दुशूल भाला जिससे शत्रु के अस्त्रों-हथियारों की काट की जाती थी; नि:स्वास, आह।
दूरबीं ($फा.वि.)- दूरदर्शी, दूर तक सोचनेवाला, गहराई तक जानेवाला।
दूरबीन ($फा.स्त्री.)- एक प्रकार का यंत्र जिसकी सहायता से दूर की चीज़ें देखी जाती हैं, दूरदर्शी-यंत्र।
दूरबीनी ($फा.स्त्री.)- दूर तक देखना, दूर तक सोचना।
दूररस ($फा.वि.)- दूर तक विचारनेवाला, दूरदृष्टिवाला।
दूररसी ($फा.स्त्री.)- दूर-दृष्टि, उच्च विचार।
दूरी ($फा.स्त्री.)- अन्तर, $फासिला; पृथकता, अलगाव।
दूरोदराज़ ($फा.पु.)- अत्यंत दूरी पर, बहुत-ही दूर, काले कोसों।
दूलाब ($फा.पु.)- दे.- 'दोलाबÓ और 'दौलाबÓ, तीनों शुद्घ हैं।
       

 

No comments:

Post a Comment