Wednesday, October 14, 2015

धौ

----------------------------------------------------------------------------

धौंक (हि.स्त्री.)-आग दहकाने के लिए दिया हुआ हवा का झोंका या आघात; गरमी की लपट, ताप, लू।
धौंकना (हि.क्रि.)-आग को दहकाने के लिए उस पर वायु का आघात पहुँचाना; ऊपर डालना; दण्ड आदि देना या लगाना।
धौंकनी (हि.स्त्री.)-आग फँूकने की धातु या बाँस की बनी सुनारों की पोली नली; भाथी।
धौंकिया (हि.पु.)-भाथी चलानेवाला, आग फँूकनेवाला; बर्तनों की मरम्मत करनेवाले कारीगर जो अँगीठी-भाथी आदि लेकर नगरों की गलियों में घूमा करते हैं।
धौंस (हि.स्त्री.)-धमकी, डाँट; धाक, अधिकार; भुलावा, धोखा, छल।
धौंसना (हि.क्रि.)-दबाना, दमन करना; धमकी देना, डराना, धमकाना; मारना, पीटना।
धौंसपट्टी (हि.स्त्री.)-भुलावा, झाँसा-पट्टी।
धौंसा (हि.पु.)-बड़ा नगाड़ा, डंका; शक्ति, बूता, सामथ्र्य।
धौल (हि.स्त्री.)-हाथ के पंजे का भारी आघात, थप्पड़, चाँटा; टोटा, हानि।
धौलधक्कड़ (हि.पु.)-मारपीट, दंगा, ऊधम।
धौलधक्का (हि.पु.)-दे.-'धौलधक्कड़Ó।
धौला (हि.वि.)-स$फेद, उजला, स्वेत।

No comments:

Post a Comment