नू
-----------------------------------------------------------------------
नँू (अ.पु.)-'नूनÓ का लघुरूप, दे.-'नूनÓ।नून (अ.पु.)-उर्दू का एक अक्षर 'नÓ; मत्स्य, मछली।
नूने$गुन्न: (अ.पु.)-अनुस्वार, वह 'नÓ जो नाक में बोला जाए।
नूर (अ.पु.)-प्रकाश, ज्योति, आभा, रोशनी; शोभा, छटा, रौन$क; चमक-दमक; मुखछटा, चेहरे की आबोताब, उजाला, हल्की रोशनी।
नूरअफ्ज़़ा (अ.$फा.वि.)-रोशनी बढ़ानेवाल चमक बढ़ानेवाला।
नूरअफ़्शाँ (अ.$फा.वि.)-रोशनी फैलानेवाला।
नूरपाश (अ.वि.)-प्रकाश फैलानेवाला, चमक देनेवाला।
नूर$िफशाँ (अ.$फा.वि.)-दे.-'नूरअफ़्शाँÓ।
नूरबख़्श (अ.$फा.वि.)-प्रकाश देनेवाला, चमक देनेवाला।
नूरबा$फ (अ.$फा.वि.)-कपड़ा बुननेवाला, जुलाहा।
नूरबार (अ.$फा.वि.)-रोशनी फैलानेवाला, उजाला या प्रकाश फैलानेवाला।
नूरानी (अ.$वि.)-उज्ज्वल, प्रकाशमान, मुनव्वर।
नूरी (अ.$वि.)-नूर का, नूर से सम्बन्धित; ख़्ाूबानी, ज़र्दालू; एक प्रकार का लाल तोता।
नूरुन अ़लानूर (अ.$वि.)-नूर के ऊपर नूर, अत्यधिक प्रकाश, चकाचौंध; बहुत-ही मांगलिक और शुभ।
नूरुलऐन (अ.पु.)-नेत्र-ज्योति, आँख की रोशनी (यह शब्द पुत्र अथवा बेटे के लिए बोलते हैं)।
नूरे ऐन (अ.पु.)-दे.-'नूरुल ऐनÓ।
नूरे चश्म (अ.$फा.पु.)-आँख की रोशनी; बेटा, पुत्र, लड़का, सुपुत्र।
नूरे जहाँ (अ.$फा.पु.)-सृष्टि की रोशनी, संसार को प्रकाश देनेवाला।
नूरे दीद: (अ.$फा.पु.)-दे.-'नूरे चश्मÓ।
नूरे नजऱ (अ.$फा.पु.)-दे.-'नूरे चश्मÓ।
नूरे निगाह (अ.$फा.पु.)-दे.-'नूरे चश्मÓ।
नूरे माह (अ.$फा.पु.)-चाँद की रोशनी, ज्योत्सा, चाँदनी, चन्द्रप्रभा, चन्द्रातप, चन्द्रिका, कौमुदी।
नूरे मुजल्ला (अ.पु.)-छिटका हुआ और सा$फ नूर, प्रकाश।
नूरे मुजस्सम (अ.पु.)-सम्पूर्ण प्रकाश, जो सिर से पाँव तलक नूर ही नूर हो, आपाद्मस्तक प्रकाश, जो नूर अथवा प्रकाश से बना हो।
नूरे शम्अ़ (अ.पु.)-मोमबत्ती का प्रकाश।
नूरे शम्स (अ.पु.)-सूरज का प्रकाश, धूप, आतप।
नूरे सहर (अ.पु.)-प्रात:काल का उजाला।
नूवस्त: ($फा.पु.)-घुटी हुई आवाज़, रोने की धीमी आवाज़।
नूह (अ.पु.)-'हज्ऱत नूहÓ, एक पै$गम्बर जिनके समय में पानी का बहुत बड़ा तू$फान आया था, जिसमें सारा संसार नष्ट हो गया था, कुछ आदमी उनकी नाव में ही बचे थे, जिनकी संतान इस समय है।
No comments:
Post a Comment