Wednesday, October 14, 2015


 दौ

------------------------------------------------------------------------------

दौ ($फा.स्त्री.)- दौड़, भाग। नोट- यह शब्द अकेला नहीं बोला जाता, विशेषत: 'तगÓ के साथ 'तगोदौÓ बोलते हैं।
दौख़्ा ($फा.पु.)- सिरदर्द, सिर का चक्कर।
दौर: (अ.पु.)- चक्कर, चक्र, गर्दिश, भ्रमण; बारी, नौबत; अधिकारियों की गश्त।
दौर (अ.पु.)- चक्कर, फेरा; गर्दिश, दिनों का फेर; फेरा, गश्त; शासनकाल, प्रभुत्व; चाल, रफ़्तार; अर्सा, ज़माना, मुद्दत; परिवर्तन, उलट-पलट; बारी, पारी; फैलाव।
दौरान (अ.पु.)- चक्कर, गर्दिश, दौर; परिवर्तन; ज़माना; वक़्त, उम्र; बीच, अस्ना।
दौराने ख़्ाूँ (अ.$फा.पु.)- रक्त-संचार, रक्त का शरीर में दौरा।
दौराने सर (अ.$फा.पु.)- सिर के चक्कर।
दौरी (अ.वि.)- जो बारी से पड़ता हो।
दौरे अव्वल (अ.पु.)- प्रारम्भिक काल, शुरू का ज़माना।
दौरे आख़्िार (अ.पु.)- अन्तिकाल, आख़्िारी ज़माना।
दौलत (अ.स्त्री.)- माल, धन, सम्पत्ति, रुपया-पैसा; नसीबा, भाग्य; ता$कत, शक्ति; राज्य, सत्ता, हुकूमत; (औरतों द्वारा प्रयुक्त) औलाद, बेटा-बेटी।
दौलतकद: (अ.$फा.पु.)- दे.- 'दौलतख़्ाान:Ó।
दौलतख़्ाान: (अ.$फा.पु.)- निवास-स्थान, घर (बड़े और प्रतिष्ठितजनों के आवास के लिए बोलते हैं)।
दौलतमंद (अ.$फा.वि.)- धनी, धनवान्, धनाढ्य, मालदार, धन-सम्पन्न, समृद्घ।
दौलतमंदी (अ.$फा.स्त्री.)- सम्पन्नता, धनाढ्यता।
दौलतसरा (अ.$फा.स्त्री.)- दे.- 'दौलतख़्ाान:Ó।
दौला मौला (अ.$फा.वि.)- अत्यन्त हिम्मतवाला, बहुत-ही साहसी; दिलवाला, उदार; (औरतों द्वारा प्रयुक्त) नेक, सीधा, भोला।
दौलते ख़्ाुदादाद (अ.$फा.स्त्री.)- ईश्वर का दिया हुआ धन, बहुत अधिक धन।
दौलते ख़्वाबीद: (अ.$फा.स्त्री.)- दुर्भाग्य, बदनसीबी, सोता हुआ इक़्बाल।
दौलते दारैन (अ.स्त्री.)- दीन और दुनिया, दोनों दौलतें।
दौलते बेदार (अ.$फा.स्त्री.)- सौभाग्य, ख़्ाुशनसीबी, जागता हुआ इक़्बाल, 'दौलते ख़्वाबीद:Ó का विपरीत।
दौलते हुस्न (अ.स्त्री.)- रूप की दौलत (सम्पत्ति)।
दौलाब (अ.पु.)- रहट, वह चर्खी जिससे कुएँ से पानी खींचते हैं। दे.- 'दोलाबÓ और 'दूलाबÓ, तीनों उच्चारण शुद्घ हैं।
दौह ($फा.पु.)- पेड़, वृक्ष, दरख़्त।

No comments:

Post a Comment