Tuesday, October 13, 2015

घि

-----------------------------------------------------------------------------

घिघियाना (हि.क्रि.)-भय से चिल्लाना या काँप जाना; करुण स्वर में प्रार्थना करना, गिड़गिड़ाना।
घिचपिच (हि.स्त्री.)-सँकरापन, स्थान की संकीर्णता, थोड़े से स्थान में बहुत-से व्यक्तियों या वस्तुओं का समूह होना।
घिन (हि.स्त्री.)-घृणा।
घिनावना (हि.वि.)-जिसमें घिन आती हो, घृणित, गन्दा, बदबूदार, बुरा।
घिनौना (हि.वि.)-जिसे देखकर घिण या घृणा उत्पन्न हो, घिनावना, घृणित, गन्दा, बदबूदार, बुरा।
घिरना (हि.क्रि.)-चारों ओर से घेरा या रोका जाना; आदृत होना, चारों ओर से छाना।
घिराव (हि.पु.)-घेरने की क्रिया या भाव; घेरा।
घिसघिस (हि.स्त्री.)-सुस्ती के कारण कार्य में अनुचित विलम्ब; अनिश्चय, गड़बड़ी।
घिसना (हि.क्रि.)-एक वस्तु को दूसरी वस्तु पर दाब के साथ घुमाना, फिराना या रगडऩा; रगड़ खाकर कम होना।
घिसपिस (हि.स्त्री.)-घिस-घिस; सट्टा-बट्टा, मेल-जोल।
घिसवाना (हि.क्रि.)-रगड़वाना, घिसने का काम कराना।
घिसाई (हि.स्त्री.)-घिसने की क्रिया या भाव; घिसने की मज़दूरी।
घिस्सा (हि.पु.)-रगड़ा; धक्का, टक्कर।

No comments:

Post a Comment