Wednesday, October 14, 2015

ते

-------------------------------------------------------------------------------

ते$ग: (फा.पु.)- छोटी तलवार।
ते$ग (फा.स्त्री.)- कृपाण, तलवार, खड्ग।
ते$गआज़मा ($फा.वि.)- तलवार चलानेवाला, युद्घ करनेवाला; बहादुर, वीर, योद्घा।
ते$गआज़माई (फा.स्त्री.)- युद्घ, लड़ाई, जंग, समर।
ते$गगार (फा.पु.)- ते$ग बनानेवाला, कटार बनानेवाला।
ते$गजन ($फा.वि.)- योद्घा, सैनिक, सिपाही, जंगजू।
ते$गज़नी (फा.स्त्री.)- सैनिक का पेशा, योद्घा का काम, तलवार चलाने का काम।
ते$गबक$फ ($फा.वि.)- हाथ में तलवार लिये हुए; मरने-मारने पर आमादा; वध करने को तत्पर, युद्घ करने को तैयार।
ते$गबर्दार ($फा.वि.)- नंगी तलवार लेकर सवार के साथ चलनेवाला।
ते$गराँ ($फा.वि.)- ते$गज़न, योद्घा, सैनिक, सिपाही, जंगजू।
ते$गसाज़ (फा.पु.)- ते$गगार, तलवार बनानेवाला, खड्गकार।
ते$गे अजल (ते$ग ए अजल) (अ.फा.स्त्री.)- मृत्यु की तलवार अर्थात् मृत्यु, मौत।
ते$गे आबदार (ते$ग ए आबदार) (फा.स्त्री.)- धारदार तलवार, पैनी कटार।
ते$गे कोह (ते$ग ए कोह) (फा.स्त्री.)- पर्वत-शिखा, पहाड़ की चोटी।
ते$गे ज़बाँ (ते$ग ए ज़बाँ) (फा.स्त्री.)- ज़बान-रूपी तलवार, जिह्वïा-खड्ग; व्यंग्यात्मक वार्तालाप।
ते$गे दुदम (ते$ग ए दुदम) (फा.स्त्री.)- दुधारी तलवार, वह तलवार जिसके दोनों ओर धार हो।
ते$गे दुपैकर (ते$ग ए दुपैकर) (फा.स्त्री.)- ते$गे दुदम, दुधारी तलवार, वह तलवार जिसके दोनों ओर धार हो।
ते$गे दुसर (ते$ग ए दुसर) (फा.स्त्री.)-ते$गे दुदम, ते$गे दुपैकर, दुधारी तलवार, वह तलवार जिसके दोनों ओर धार हो।
ते$गे $फलक (ते$ग ए $फलक) (अ.फा.स्त्री.)- मंगलग्रह, मिर्रीख़्ा।
ते$गे ब$र्कताब (ते$ग ए ब$र्कताब) (फा.स्त्री.)- बिजली-जैसी चमकवाली तलवार।
ते$गे बुर्रां (ते$ग ए बुर्रां) (फा.स्त्री.)- बहुत् अच्छी धारवाली तलवार, अच्छी काटवाली तलवार।
ते$गे रवाँ (ते$ग ए रवाँ) (फा.स्त्री.)- पैनी और तेज़ तलवार।
ते$गे सितम (ते$ग ए सितम) (फा.स्त्री.)- अत्याचार-रूपी तलवार।
ते$गे हिलाली (ते$ग ए हिलाली) (फा.स्त्री.)- चन्द्रमा-जैसी आकृति की तलवार।
तेज़ (फा.वि.)- तीव्र, प्रचण्ड, शदीद; शीघ्र, द्रुत, जल्द; कुपित, क्रोधित, $गुस्से; चालाक, धूर्त, होशियार; दक्ष, कुशल, माहिर; जोशीला, उत्साहपूर्ण; प्रतिभाशाली, ज़हीन; अक़्लमंद, बुद्घिमान्; तत्पर, मुस्तइद; दूर तक देखनेवाली (दृष्टि); महँगा, गिराँ; जिसमें धार हो।
तेज़अक़्ल (अ.$फा.वि.)- प्रतिभाशाली, ज़हीन; तीव्र बुद्घि, जल्द बात समझ लेनेवाला।
तेज़ $कदम (अ.$फा.वि.)- शाीघ्रगति, बहुत् जल्दी-जल्दी चलनेवाला, तेज़ चलनेवाला, जल्दी-जल्दी डग भरनेवाला।
तेज़ $कलम (अ.$फा.वि.)- शीघ्र लिखनेवाला, जल्द लिखनेवाला।
तेज़गाम (फा.वि.)- तेज़$कदम, शीघ्रगामी।
तेज़गामी (फा.स्त्री.)- शीघ्र गमन, तेज़ चलना।
तेज़गोश (फा.वि.)- जिसके कान बहुत तेज़ हों, जल्द बात सुन लेनेवाला, दूर की बात सुन लेनेवाला, आहिस्ता बोली गई बात सुन लेनेवाला।
तेज़ तब्अ़ (अ.$फा.वि.)- तीव्रबुद्घि, तेज़अक़्ल; प्रतिभाशाली, ज़हीन।
तेज़तर (फा.वि.)- तीव्रतर, शीघ्रतर, बहुत तेज़।
तेज़तरीन (फा.वि.)- तीव्रतम, सबसे अधिक तेज़, शीघ्रतम।
तेज़दंदाँ (फा.वि.)- जिसके दाँत बहुत पैने और तेज़ हों, फाड़ खानेवाला; लोभी, लालची, हरीस।
तेज़दम (फा.वि.)- ताज़:दम, दमदार; जोशीला, उत्साही; फुर्तीला, चालाक।
तेज़दस्त (फा.वि.)- क्षिप्रहस्त, जल्द काम करनेवाला।
तेज़दस्ती (फा.स्त्री.)- चालाकी, फुर्ती, जल्द काम करना।
तेज़दिमा$ग (अ.$फा.वि.)- तेज़अक़्ल, प्रतिभाशाली, ज़हीन; तीव्र बुद्घि, जल्द बात समझ लेनेवाला।
तेज़ नज़र (अ.$फा.वि.)- तीव्र-दृष्टि, जिसकी दृष्टि पैनी हो, जो दूर तक देख सके, जो बारीक़ चीज़ें देख सके।
तेज़ नाख़्ाुन (फा.वि.)- जिसके नख तीव्र हों, जो नाख़्ाूनों से ज़ख़्मी कर सके।
तेज़ निगाह (फा.वि.)- तेज़ नज़र, तीव्र-दृष्टि, जिसकी दृष्टि पैनी हो, जो दूर तक देख सके, जो बारीक़ चीज़ें देख सके।
तेज़पर (फा.वि.)- दे.- 'तेज़ परवाज़Ó।
तेज़ परवाज़ (फा.वि.)- ऊँचा उडऩेवाला; जल्द उडऩेवाला; दूर की लेनेवाला।
तेज़ $फह्म (अ.$फा.वि.)- बुद्घिमान्, अक़्लमंद; शीघ्र ही बात की तह तक पहँुच जानेवाला, ज़ूदरस।
तेज़बू (फा.वि.)- तीव्रगंध, जिसकी गंध तेज़ हो।
तेज़ मिज़ाज (अ.$फा.वि.)- $गुस्सैल, क्रोधी; किसी की बात न सह सकनेवाला; चिड़चिड़े स्वभाववाला; किसी बात पर जल्द बिगड़ जानेवाला।
तेज़ मिज़ाजी (अ.फा.स्त्री.)- स्वभाव का चिड़चिड़ा होना।
तेज़रफ़्तार (फा.वि.)- तेज़गाम, तेज़$कदम, शीघ्रगामी।
तेज़रवी (फा.स्त्री.)- दे.- 'तेज़गामीÓ।
तेज़रौ (फा.वि.)- तेज़गामी, शीघ्र गमन, तेज़ चलना।
तेज़होश (फा.वि.)- दक्ष, कुशल, होशियार; बुद्घिमान्, अक़्लमंद, प्रतिभावान्।
तेज़ाब ($फा.पु.)- एक रासायनिक द्रव्य पदार्थ जो नमक, शोरा आदि चीज़ों से बनता है, अम्ल।
तेज़ाबियत (फा.स्त्री.)- तेज़ाबपन।
तेज़ाबी ($फा.वि.)- तेज़ाब के-से गुणवाला; तेज़ाब-सम्बन्धी; तेज़ाब का; तेज़ाब से बना हुआ; तेज़ाब मिला हुआ।
तेज़ी ($फा.वि.)- शीघ्रता, जल्दी; तीव्रता, शिद्दत; महँगाई, गिरानी; धार, बाढ़; न्यूनता, कमी; आतुरता, बेसब्री, बेचैनी; दक्षता, महारत; चालाकी, होशियारी; प्रतिभा, ज़हानत; जोश, उत्साह; हिम्मत, साहस; तत्परता, आमादगी।
तेज़ोतुंद ($फा.वि.)- अति तीव्र, प्रचण्ड, बहुत तेज़।
तेश: (फा.पु.)- कुदाल, ज़मीन खोदने का एक यंत्र।
तेश:ज़न ($फा.वि.)- कुदाल से ज़मीन आदि खोदनेवाला।
तेश:ज़नी (फा.स्त्री.)- कुदाल का काम, कुदाल से खुदाई।
       

No comments:

Post a Comment